एक्सप्लोरर
Kathua Encounter: कठुआ एनकाउंटर में जब सेना की मदद के लिए आगे आए लोग, सामने आईं तस्वीरें
Kathua Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में विशेष अभियान समूह (SOG) के नेतृत्व में सेना और सीआरपीएफ की सहायता से की गई कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर हो गए.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के जवानों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
1/8

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए और तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं. इसके अलावा एक पुलिस उपाधीक्षक समेत सात अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ अभियान तेज किया. माना जा रहा है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान में स्थित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं.
2/8

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए. इस दौरान कई स्थानीय युवक भारी हथियारों और गोला-बारूद को जंगल के अंदर ले जाने में सुरक्षा बलों की मदद करते देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि राजबाग के घाटी जूथाना क्षेत्र में जखोले गांव के पास हुई मुठभेड़ में लगभग पांच आतंकवादियों का एक समूह शामिल था और शुरुआती गोलीबारी में तलाशी दल का नेतृत्व कर रहे उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Published at : 28 Mar 2025 10:19 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























