एक्सप्लोरर
Bullet Train Images: अहमदाबाद से मुंबई के बीच कब दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, कहां तक पहुंचा काम, देखें तस्वीरें
(अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का निर्माण कार्य, फोटो- ट्विटर @RailMinIndia)
1/6

Bullet Train Images: नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि, अगस्त 2027 के अंत तक गुजरात में हाई-स्पीड ट्रेनों के संचालन की कोशिश करेगा. मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल गुजरात, दादरा और नगर हवेली और महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगी.
2/6

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, केंद्र सरकार को परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) को 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है, जबकि इसमें शामिल दो राज्य - गुजरात और महाराष्ट्र - प्रत्येक को 5,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. बाकी का भुगतान जापान 0.1 फीसदी ब्याज पर कर्ज के जरिए करेगा.
3/6

इस समय गुजरात में, 954.3 हेक्टेयर में से 943.53 हेक्टेयर का अधिग्रहण किया गया है, जो राज्य में आवश्यक कुल भूमि का 98.87 फीसदी है. दादरा और नगर हवेली में पूरी 7.90 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. महाराष्ट्र में 430.45 हेक्टेयर (98.2 फीसदी) में से 422.77 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. 220 किमी की पाइलिंग का काम पूरा हो गया है.
4/6

वर्तमान में, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (Mumbai-Ahmedabad High-Speed Rail) देश में स्वीकृत एकमात्र हाई-स्पीड रेल परियोजना है. यह परियोजना जापान सरकार की वित्तीय और तकनीकी सहायता से क्रियान्वित की जा रही है. देश की पहली 'बुलेट' ट्रेन, को उसके बुलेट जैसी आकृति और गति के कारण यह उपनाम मिला है, यह मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508.17 किमी की दूरी को लगभग दो घंटे में कवर करते हुए, पश्चिम भारत के भू-भाग को पार करेगी.
5/6

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन (Ahmedabad-Mumbai Bullet Train Route) के पूरे मार्ग में 12 स्टेशन होंगे - आठ गुजरात में और चार महाराष्ट्र में होंगे. गुजरात के स्टेशनों में शामिल हैं- वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती. महाराष्ट्र के स्टेशनों में मुंबई (बीकेसी), ठाणे, विरार और बोईसर शामिल हैं.
6/6

मंत्रालय ने कहा कि 23 नवंबर तक भौतिक प्रगति 24.1 फीसदी थी, जबकि गुजरात में लगभग 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में अब तक लगभग 13 फीसदी काम पूरा हो चुका है. गुजरात में आणंद, सूरत, वडोदरा, भरूच, बिलिमोरा, वापी और नवसारी जिलों में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) स्टेशनों का निर्माण शुरू हो गया है. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण और भूमिगत सुरंग के निर्माण के लिए एक अनुबंध भी आवंटित किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि पियर और गर्डर का काम जल्द ही गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी दिखाई देगा.
Published at : 23 Dec 2022 05:32 PM (IST)
और देखें























