एक्सप्लोरर
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय से मिले सौरव गांगुली, जानें- दोनों के बीच क्या हुई बातचीत?
Sourav Ganguly Meets CM Sai: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की. इस दौरान दोनों को बीच कई विषयों पर बातचीत हुई.
(छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और सौरव गांगुली)
1/7

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान सौरव गांगुली ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई है. कई खास लम्हों की चर्चा की गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक तस्वीर पर भी उन्होंने आपस में बातचीत की है.
2/7

सौरव गांगुली ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. मैं एक काम से यहां आया था, जो खत्म करते अब जा रहा हूं. उनसे कल एक पत्र मिला कि मिलना चाहते हैं. उनसे पहली बार मिलकर काफी खुशी हुई और अच्छी बातें हुईं." उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी के लिए एक नया स्थान और राज्य है. मैंने सीएम से कहा कि वे इस पर क्रिकेट के लिए जोर दें. मुझे उनसे निमंत्रण की उम्मीद नहीं थी, इसलिए मुझे उनसे मिलकर खुशी हुई."
Published at : 03 Jan 2024 06:22 PM (IST)
और देखें

























