एक्सप्लोरर
Bastar News: बस्तर के पर्यटन स्थलों में छाने लगी विरानी, सूखने लगा है यहां के प्रसिद्ध वॉटरफॉल्स का पानी
यहां की पौराणिक देव स्थलों के साथ खासकर नदी पहाड़ और यहां के वाटरफॉल्स पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं. वहीं जिले में मौजूद कुछ वॉटरफॉल्स में घटते जलस्तर से पर्यटन विभाग की चिंता भी बढ़ गई है.
छत्तीसगढ़ के झरनों में सूख रहा पानी (अशोक नायडू)
1/5

जनवरी के महीने से ही छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद वाटरफॉल्स सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं. वहीं इनको देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या भी घटती जा रही है. दरअसल हर साल मार्च से अप्रैल महीने तक इन जलप्रपातों में जलभराव रहता है. जिस वजह से मार्च और अप्रैल महीने तक यहां पर्यटक इनकी खूबसूरती देखने पहुंचते हैं. लेकिन जिस तरह से लगातार बस्तर में जलस्तर घट रहा है, उसका प्रभाव यहां के पर्यटन पर भी पड़ रहा है.
2/5

वाटरफॉल्स में फिलहाल तीरथगढ़, चित्रकोट और कांगेर जलधारा के साथ तामड़ घूमर में जल का स्तर पहले से कम हुआ है. लेकिन यहां जलस्तर फिलहाल अभी बना हुआ है. इसके अलावा बस्तर जिले में मौजूद 10 से अधिक वाटरफॉल्स का जलस्तर घटता चला गया है. कई वाटरफॉल तो पानी के अभाव में सूखे पड़े हैं. बस्तर को यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है. यहां की पौराणिक देव स्थलों के साथ खासकर नदी पहाड़ और यहां के वाटरफॉल्स पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं. साल 2023 में जिले में मौजूद कुछ वॉटरफॉल्स में घटते जलस्तर से पर्यटन विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. दरअसल जल के स्त्रोत को बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. जिसके चलते नदी नाले तेजी से सूख रहे हैं.
Published at : 19 Jan 2023 09:02 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व























