एक्सप्लोरर
बस्तर का 1000 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर बयां करता है नागवंशी शासकों की गाथा, खासियत जान रह जाएंगे दंग
Vishnu Temple in Bastar: बस्तर अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता और पौराणिक कथाओं के लिए मशहूर है. यहां पर कई प्राचीन मंदिर हैं. रियासत काल में बने इन भव्य मंदिरों की विशेष महत्ता है.
बस्तर स्थित विष्णु मंदिर
1/8

छत्तीसगढ़ का बस्तर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ कई पौराणिक परंपरा और रियासत काल में बनाए गए मंदिरों को लेकर काफी प्रसिद्ध है. इसलिए बस्तर को धर्म नगरी भी कहा जाता है. यहां मौजूद प्राचीन मंदिरे इस बात के साक्षी हैं कि बस्तर में रियासत काल से ही महादेव, भगवान विष्णु और दुर्गा देवी के प्रति काफी गहरी आस्था रही है. यही वजह है कि उन्होंने यहां पर भव्य और बेहद खूबसूरत मंदिरों का निर्माण किया है.
2/8

इन मंदिरों में से एक है नारायणपाल का विष्णु मंदिर. लाल पत्थर से बने लगभग 70 फीट ऊंचे इस मंदिर का निर्माण करीब एक हजार साल पहले छिंदक नागवंश के राजा जगदीश भूषण ने करवाया था. जगदीश भूषण की पत्नी मुंमुडा देवी विष्णु भक्त थीं और सोमेश्वर देव की प्रेरणा से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया.
Published at : 26 May 2024 02:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट























