एक्सप्लोरर
Bastar News: बस्तर में मिलने वाला कड़कनाथ मुर्गा विलुप्ति के कगार पर, पशुधन विभाग भी सुस्त
छत्तीसगढ़ के बस्तमें मिलने वाले फेमस जंगली मुर्गा कड़कनाथ खाने वाले शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है. एक बार फिर कड़कनाथ मुर्गा विलुप्ति की कगार पर पहुंच गया.
(मुर्गा कड़कनाथ विलुप्ति के कगार पर)
1/5

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में मिलने वाले फेमस जंगली मुर्गा कड़कनाथ खाने वाले शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है. पिछले साल भर से अब बस्तर संभाग के किसी भी जिले में कड़कनाथ पालन के लिए स्थानीय ग्रामीण, स्व सहायता समूह और खुद पशुधन विकास विभाग ध्यान नहीं दे रहा. इस वजह से एक बार फिर कड़कनाथ मुर्गा विलुप्ति की कगार पर पहुंच गया. अब संभाग के किसी जिले के पोल्ट्री फार्म में कड़कनाथ देखने और ढाबा, होटलों में खाने को नहीं मिलेंगे. दरअसल कड़कनाथ के पालन के लिए दंतेवाड़ा जिले में पशुधन विकास विभाग ने लाखों रुपए खर्च किया था. बस्तर प्रवास पर आए देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कड़कनाथ कुक्कुट पालन और इससे ग्रामीणों को हो रही आय को लेकर स्थानीय प्रशासन की जमकर तारीफ की थी. इसके बावजूद पिछले साल भर में कड़कनाथ मुर्गा की संख्या में तेजी से कमी आई. अब पूरे बस्तर संभाग में इक्का-दुक्का जगह ही कड़कनाथ के चूजों का पालन किया जा रहा.
2/5

बस्तर संभाग के जंगलों में मिलने वाले कड़कनाथ मुर्गे का अस्तित्व अब विलुप्त होता जा रहा है. कुछ साल पहले कड़कनाथ को बचाने के लिए और इसके पालन के लिए विभाग ने काफी ध्यान दिया था. बस्तर संभाग में खासकर दंतेवाड़ा में कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म पूरे प्रदेश में फेमस था. यहां बड़ी संख्या में कड़कनाथ कुक्कुट पालन किया जा रहा था. इसके लिए बकायदा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से स्व सहायता समूह भी बनाई गई थी.
Published at : 07 Sep 2022 07:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























