एक्सप्लोरर
Photos: टीचर पर ही दिल हार बैठे थे ट्रेंट बोल्ट, लेकिन स्कूल में नहीं हुई थी मुलाकात, फिर ऐसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत
Trent Boult Love Story: न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. बोल्ट की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है, वह टीचर पर ही दिल हार गए थे.
ट्रेंट बोल्ट
1/6

ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में अपनी लहरती हुई गेंदों से मुंबई के बल्लेबाज़ों को दिन में तारे दिखा दिए थे. मुंबई के खिलाफ बोल्ट ने 4 ओवर में 22 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे.
2/6

न्यूज़ीलैंड के बोल्ट शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं. कीवी पेसर की निजी ज़िंदगी भी काफी प्राइवेट है, लेकिन उनकी लव स्टोरी उतनी ही दिलचस्प है. दरअसल बोल्ट टीचर पर ही दिल हार बैठे थे, जो अब उनकी पत्नी हैं और उनका नाम गर्ट स्मिथ है.
3/6

गर्ट का असली नाम हैं एलेक्जेंडरा और वह पेशे से एक टीचर हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि दोनों की पहली मुलाकात ज़रूर किसी स्कूल में हुई होगी, लेकिन ऐसा नहीं है.
4/6

दरअसल बोल्ट और एलेक्जेंडरा पहली दफा हेमिल्टन के एक 'बार' में मिले थे. इस पहली मुलाकात के बाद ही दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके बाद बोल्ट ने 2016 में एलेक्जेंडरा को एक ट्रिप पर प्रोपज़ किया था.
5/6

बोल्ट और एलेक्जेंडरा ने अगस्त, 2017 हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामते हुए शादी कर ली थी. इसके बाद अक्टूबर, 2018 में बोल्ट और गर्ट एक बच्चे के माता-पिता बने थे. गर्ट ने बेटे को जन्म दिया था.
6/6

जब लोगों को पता चलता था कि गर्ट ट्रेंट बोल्ट को डेट कर रही हैं, तब वह न्यूज़ीलैंड में काफी मशहूर हो गई थीं. स्कूल में बच्चों के बीच इस बात की शर्त भी लगी थी कि गर्ट न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को डेट कर रही हैं या नहीं. लेकिन जब बाद में इस बात की सच्चाई सामने आई, तब स्कूल के बच्चे हैरान गए थे.
Published at : 02 Apr 2024 11:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























