एक्सप्लोरर
RCB vs KKR: आईपीएल के पहले फेज का प्रदर्शन दोहराना चाहेगी विराट की आरसीबी, इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार
आरसीबी
1/7

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वो बल्ले से भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. आईपीएल 2021 के पहले फेज के सात मैचों में विराट ने 198 रन बनाए हैं जिसमें 72 रन उनका उच्चतम स्कोर है. उन्होंने 33 की औसत और 121.47 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. विराट इस साल लीग में अब तक 21 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं.
2/7

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आरसीबी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. अपने दिन में एबीडी अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. विराट के साथ एबी ने पांच शतकीय साझेदारी निभाई हैं. साथ ही इन दोनों ने आरसीबी के लिए दो 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी भी निभाई हैं. ऐसा करने वाली ये दुनिया की इकलौती जोड़ी है. इस साल आईपीएल के पहले फेज में डिविलियर्स ने सात मैचों में 51.75 की जबर्दस्त औसत, और 164.28 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 207 रन बनाए हैं. अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रनों का रहा है. डिविलियर्स अब तक आईपीएल 2021 में दो फिफ्टी के साथ साथ 16 चौके और दस छक्के भी लगा चुके हैं. इसके अलावा विकेट के पीछे भी डिविलियर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. वो अब तक आईपीएल 2021 में 8 कैच भी लपक चुके हैं.
Published at : 20 Sep 2021 12:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























