एक्सप्लोरर
फाइनल हारने वाली पंजाब IPL 2026 से पहले इन खिलाड़ियों को करेगी रिलीज? लिस्ट में बड़े नाम भी शामिल
पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा. लेकिन वो फाइनल में जाकर बेंगलुरु से हार गई. अब अगले सीजन से पहले पंजाब चार खिलाड़ियों को रिलीज कर टीम में कुछ बदलाव ला सकती है.
पंजाब अगले सीजन से पहले कुछ बड़े खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
1/6

आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब अगले सीजन से पहले पंजाब की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. वो मार्कस स्टोइनिस सहित चार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकते हैं.
2/6

पंजाब ने स्टोइनिस पर मोटा पैसा खर्च किया था. पंजाब ने उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान 11 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. लेकिन वो टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
3/6

स्टोइनिस ने इस सीजन में न तो बल्लेबाजी से न ही गेंदबाजी से प्रभावित किया. बल्लेबाजी में स्टोइनिस ने 11 मैचों में सिर्फ 160 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया.
4/6

तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को पंजाब ने ऑक्शन के दौरान 80 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें चार मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान बार्टलेट ने 48 की औसत से सिर्फ दो विकेट लिए.
5/6

तेज गेंदबाज यश ठाकुर को पंजाब की ओर से शुरुआत में दो मैचों में खेलने का मौका मिला. लेकिन वो कारगर साबित नहीं हुए. उन्होंने बहुत रन लुटाए. वो दो मैचों में सिर्फ एक विकेट ही निकाल पाए.
6/6

मिचेल ओवन को ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. ओवन को टीम में आते ही खेलने का भी मौका मिला. लेकिन वो दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद उन्हें खेलने का भी मौका नहीं मिला.
Published at : 04 Jun 2025 04:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























