एक्सप्लोरर
पिछले 14 सालों में 13 बार..., मुंबई और गुजरात नहीं जीतेगी फाइनल! बेंगलुरु या पंजाब बनेगी चैंपियन?
आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के लिए मुंबई, गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब के बीच टक्कर है. इस दौरान एक ऐसा संयोग बन रहा है, जिससे लग रहा है कि पंजाब या बेंगलुरु में से ही कोई टीम ट्रॉफी जीत सकती है.
कौन जीतेगा आईपीएल 2025 की ट्रॉफी?
1/6

आईपीएल 2025 की ट्रॉफी के लिए अब मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर है. इन चारों टीमों में से ही कोई एक 18वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. लेकिन इस दौरान एक ऐसा संयोग बन रहा है, जिससे लग रहा कि आरसीबी और पंजाब में से कोई एक टीम ट्रॉफी जीत सकती है.
2/6

इस सीजन में पंजाब ने पहले और आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर फिनिश किया है. दोनों ही टीमों के 14-14 मुकाबलों के बाद 19 प्वाइंट्स थे. लेकिन पंजाब बेहतर रन रेट के साथ पहले स्थान पर रही.
3/6

जबकि गुजरात 18 अंक के साथ तीसरे और मुंबई 16 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर रही. जिससे तय हो गया कि क्वालीफायर 1 में पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा. वहीं एलिमिनेटर मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा.
4/6

इस बार एक ऐसा संयोग बन रहा है जिससे लग रहा कि पंजाब और आरसीबी में से ही कोई एक ट्रॉफी जीत सकता है, क्योंकि आईपीएल इतिहास के पिछले 14 सालों में 13 बार प्वाइंट्स टेबल पर टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीमों ने ही खिताब जीता है.
5/6

आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है, जब टॉप-2 से बाहर रहने वाली टीम ने ट्रॉफी जीती थी. यह कारनामा साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था. जब उन्होंने तीसरे पायदान पर फिनिश किया था.
6/6

साल 2016 को छोड़ दें तो 2011 से लेकर 2024 तक उसी टीम ने ट्रॉफी जीती है, जिसने टॉप-2 में फिनिश किया है. बता दें कि मुंबई ने अपनी पांचों ट्रॉफी प्वाइंट्स टेबल पर टॉप-2 में फिनिश करने के बाद ही जीती है.
Published at : 28 May 2025 06:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























