एक्सप्लोरर
जल्द शुरू हो सकता है IPL, CSK ने विदेशी खिलाड़ियों को एक हफ्ते के अंदर भारत लौटने की दी सलाह
CSK Foreign Players Advised To Return: आईपीएल 2025 जल्द शुरू हो सकता है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने विदेशी खिलाड़ियों को एक हफ्ते के अंदर भारत लौटने को कहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के लिए वापस आने की दी सलाह.
1/6

आईपीएल 2025 भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया था. अब दोनों देशों के बीच सीजफायर अग्रीमेंट तक पहुंचने के बाद आईपीएल जल्द शुरू हो सकता है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने विदेशी खिलाड़ियों को एक हफ्ते के अंदर भारत लौटने को कहा है.
2/6

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि भले ही वो प्लेऑफ की रेस बाहर हैं, लेकिन टीम चाहती है कि आईपीएल 2025 से पूरा हो जाए,
3/6

उन्होंने कहा कि फ्रैंचाइजी बीसीसीआई के साथ हर संभव तरीके से मदद करने का इरादा रखती है ताकि लीग बिना किसी परेशानी के समाप्त हो सके. आगे उन्होंने कहा कि टीम ने बचे हुए दो मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों को एक हफ्ते के अंदर लौटने की सलाह दी है.
4/6

चेन्नई का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. चेन्नई ने कुल 12 मैच खेले हैं. जिसमें से उन्हें सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि चेन्नई को 9 मैचों में हार मिली है. चेन्नई प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर है.
5/6

चेन्नई को इस सीजन में अब सिर्फ दो मैच खेलने हैं. उनका एक मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई में होना था. वहीं दूसरा मैच गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में. हालांकि अब बीसीसीआई फैसला लेगी की मैच का शेड्यूल क्या होगा और मैच किस मैदान में खेला जाएगा.
6/6

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़कर चले गए थे. हालांकि अब भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद आईपीएल जल्द शुरू हो सकता है. जिसकी वजह से टीम ने उन्हें लौटने को कहा है.
Published at : 11 May 2025 12:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























