एक्सप्लोरर
IPL 2022: 180 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं ये सात बल्लेबाज, पैट कमिंस बने हुए हैं सबसे आगे
पैट कमिंस (सोर्स: iplt20.com)
1/7

IPL 2022 में पैट कमिंस सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इन्होंने पांच मैचों की पांच पारियों में 24 गेंद खेलकर 63 रन बनाए हैं. यानी इनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा है. मुंबई के खिलाफ एक मैच में इन्होंने महज 14 गेंद पर फिफ्टी जड़ डाली थी. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/7

IPL के इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा तोबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने इस सीजन 192.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 148 गेंदों का सामना किया है और 285 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3/7

गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान यहां तीसरे नंबर पर हैं. इन्होंने इस सीजन के 12 मैचों की 7 पारियों में 38 गेंद पर 72 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 189.47 का रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4/7

मुंबई इंडियंस के टिम डेविड भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. वह 185.96 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. टिम ने 6 मैचों की 6 पारियों में 57 गेंद का सामना करते हुए 106 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5/7

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर हैं. इन्होंने इस सीजन की चार पारियों में 34 गेंद खेलकर 63 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 185.29 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
6/7

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इस सीजन में भी जारी है. वह 183.66 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. रसेल अब तक 153 गेंद का सामना करते हुए 281 रन बना चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
7/7

पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट भी इस सीजन में 180 से ज्यादा है. वह 12 मैचों 213 गेंदों का सामना करते हुए 385 रन जड़ चुके हैं. लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट 180.75 का है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 14 May 2022 03:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























