एक्सप्लोरर
इस समर सीजन अपनाएं ईजी हेयरस्टाइल्स, दिखेंगी फ्रेश, स्टाइलिश और कम्फर्टेबल
हर दिन एक सा हेयर स्टाइल रखना काफी बोरिंग होता है. इसी के साथ इससे आपका लुक को और खूबसूरत दिखने के बजाय खराब कर सकता है. इसलिए इस समर सीजन आप इन हेयर स्टाइल्स को करें ट्राई.
हर दिन एक सा हेयर स्टाइल रखना काफी बोरिंग होता है. इसी के साथ इससे आपका लुक को और खूबसूरत दिखने के बजाय खराब कर सकता है, क्योंकि हर आउटफिट के साथ एक ही हेयरस्टाइल मैच नहीं करता. पोनीटेल से लेकर प्लेट्स और ओपन हेयर तक इस समर ट्राई करें ये हेयरस्टाइल्स.
1/6

किसी भी आउटउिट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए सही हेयर स्टाइल होना बहुत जरूरी होता है. नए तरह के हेयर स्टाइल को बनाने के लिए अपनी वैनिटी में बॉबी पिन्स या स्टाइलिश स्नैप पिन जरूर रखें.
2/6

हर लड़की के पास उसकी वैनिटी या उसके पर्स में एक क्लचर पिन तो होना ही चाहिए. इससे जरूरत के मुताबिक आप अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल्स मिनटों में चेंज कर पाएंगी. गर्मियों के लिए तो ये सबसे जरूरी चीज है.
Published at : 14 Mar 2024 08:08 PM (IST)
और देखें























