एक्सप्लोरर
दुनिया में यहां होती है सबसे ज्यादा बारिश, यहां लोग ऐसे सुखाते है अपने कपड़े
मानसून चल रहा है. आजकल हर दूसरे दिन बारिश हो रही है. सड़कों पर कीचड़ और मौसम में सुहावनापन नजर आ रहा है. हालांकि, एक जगह ऐसी भी है, जहां मानसून हो या न हो, लेकिन बारिश होती रहती है.
सबसे ज्यादा बारिश कहां होती है
1/5

जी हां, दुनिया में एक ऐसी जगह भी हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है. इसे दुनिया की सबसे गीली जगह भी कहा जाता है. हम मेघालय के मावसिनराम की बात कर रहे हैं. मेघालय के मावसिनराम का नाम दुनिया में सबसे ज्यादा गीले स्थान के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज है.
2/5

मेघालय के मावसिनराम में लगभग 11,802 मिलीमीटर सालाना बारिश होती है. हो सकता है कि आपने इससे पहले सबसे ज्यादा बारिश होने वाली जगह के तौर पर चेरापूंजी का नाम सुना हो. हालांकि, अब चेरापूंजी की जगह मावसिनराम ले चुका है, जो चेरापूंजी से लगभग 15 किलोमीटर दूर है.
Published at : 30 Jun 2023 08:29 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























