एक्सप्लोरर
अंतरिक्ष में होगी शादी, टिकट का प्राइस होगा करीब 1 करोड़! ये कंपनी करने वाली है अनोखा कारनामा
अपनी शादी को लेकर लोगों के दिल में कई अरमान होते हैं. क्या कभी आपके दिमाग में अंतरिक्ष में शादी करने का ख्याल आया? 'हां' या 'ना', दोनों ही जवाब में हम कहेंगे कि ऐसा संभव है. आइए जानते हैं कैसे...?
अंतरिक्ष में शादी
1/5

एक अमेरिकन कंपनी 2024 तक लोगों को स्पेस में शादी करने का मौका देगी. अंतरिक्ष में शादी करने की एक एडवांटेज यह भी होगी की धरती पर होने वाले शादी के फालतू झंझटों से पीछा छूट जाएगा. कंपनी 2024 तक इस पहल की शुरुआत कर सकती है.
2/5

अमेरिका की स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी ने स्पेस वेडिंग का अनोखा तरीका सोचा और इसपर काम किया. स्पेस में शादी कराने के लिए कंपनी कपल्स को कार्बन न्यूट्रल बलून में बैठाकर अंतरिक्ष में लेकर.जायेगी. इस बीच कंपनी अंतरिक्ष से धरती के खूबसूरत नजारे देखने का भी पूरा इंतजाम रखेगी.
Published at : 25 Jun 2023 10:24 AM (IST)
और देखें

























