एक्सप्लोरर
Kota Factory Season 2 से लेकर Jungle Cruise तक, जानें इस वीकेंड रिलीज हो रही हैं कौन सी फिल्में और सीरीज
फाइल फोटो
1/7

‘कोटा फैक्ट्री’ या ‘जंगल क्रूज’, ‘सनी’ या ‘फाउंडेशन’ इस वीकेंड टीवी देखने के लिए बहुत से ऑप्शंस हैं. बस अपनी च्वॉइस के हिसाब से पिक करें फेवरेट टीवी सीरियल या मूवी. ये सीरियल्स अलग-अलग ओटीटी पर एवेलेबल हैं. इसके साथ ही कुछ मूवीज़ हैं जिन्हें देखने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा.
2/7

‘कोटा फैक्ट्री सीजन टू’ इस समय नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. पहले सीजन की ही तरह इसके दूसरे सीजन को भी खूब पसंद किया जा रहा है. टीवीएफ की बाकी सीरीज की तरह इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, खासकर जीतू भैया को.
Published at : 25 Sep 2021 01:40 PM (IST)
और देखें

























