एक्सप्लोरर
38 साल बाद कहां हैं 'रामायण' की स्टार कास्ट? कुछ आज भी लाइमलाइट में, बाकियों को पहचानना मुश्किल
Ramayan Star Cast Update: रामानंद सागर की 'रामायण' 1987 में टीवी पर आई थी. आज 38 साल बाद भी इसका क्रेज बना हुआ है. जानिए इन 38 सालों में 'रामायण' की स्टार कास्ट कितनी बदल गई है.
रामानंद सागर 1987 में हमारे टीवी स्क्रीन पर आइकॉनिक शो 'रामायण' लेकर आए थे. तब से लेकर आजतक इस शो का क्रेज उसी तरह बरकरार है जैसे तब हुआ करता था. सीरियल खत्म होने के बाद राम, लक्ष्मण और सीता को अक्सर कई बार स्पॉट किया गया है. आइए देखते हैं 'रामायण' के बाकी सितारे 38 सालों से कहां हैं.
1/8

अरुण गोविल ने 'रामायण' में श्री राम का किरदार निभाया था. उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि आज भी लोग उन्हें टीवी के राम कहकर बुलाते हैं. 38 सालों में वो काफी बदल चुके हैं. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया लेकिन 'रामायण' जैसी पहचान उन्हें कही नहीं मिली. इसके बाद जन्होंने खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोल ली.
2/8

माता सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया को देखा गया था. 1983 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सुन मेरी लैला से की. लेकिन रामानंद सागर की 'रामायण' ने उनकी जिंदगी बदल दी. इतने सालों बाद उनके लुक में भी बहुत बदलाव आया है. आज भी वो एक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं
Published at : 24 Jun 2025 05:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























