एक्सप्लोरर
MMS लीक से पहले इन विवादों में रह चुकी हैं Anjali Arora, मुनव्वर संग अफेयर की हुई थी चर्चा
Anjali Arora's Controversies: अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इन दिनों सुर्खियां बनी हुई हैं. पहले कच्चा बादाम लेकर चर्चा में आईं फिर ‘लॉक अप शो’ में मुन्नवर फारूकी से रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरी.
अंजलि अरोड़ा
1/8

Anjali Arora's Controversies: सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इन दिनों सुर्खियां बनी हुई हैं. पहले कच्चा बादाम लेकर चर्चा में आईं फिर ‘लॉक अप शो’ में मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) से रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरी. इन दिनों अंजलि लीक MMS को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं.
2/8

हाल ही में एक MMS लीक हुआ था. MMS में जो लड़की थी वह अंजलि से मिलती जुलती थी. लेकिन बाद में पता चला कि वह अंजलि नहीं थी. हालांकि MMS के कारण अंजलि काफी परेशान हुई थी. बाद में उन्होंने बताया था कि उनके घर वालों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर दी है. उनके घर वाले ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Published at : 21 Aug 2022 07:07 AM (IST)
और देखें
























