एक्सप्लोरर
Zardozi का काम और Silk के धागों से कढ़ाई, लहंगों के मामले में NIta Ambani की पसंद है बेमिसाल, वॉर्डरोब में है एक से बढ़कर एक कलेक्शन
नीता अंबानी लहंगा कलेक्शन
1/11

रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की अध्यक्ष और देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने शानदार लुक और लंहगों के कलेक्शन के लिए भी जानी जाती है. उनका हर लुक इवेंट के मुताबिक होता है. उनके वॉर्डरोब में एक से एक शानदार लहंगे हैं, जिनकी झलक पिछले दिनों उनके बच्चों आकाश अंबानी (Akash Ambani) और ईशा अंबानी (Esha Ambani) की शादी में देखने को मिली, जिनका तमाम रस्मों में उन्होंने दिल को चुराने वाली लहंगे पहने.
2/11

नीता अंबानी ने यहां Ivory कलर का लंहगा पहना है. इस लहंगे को मशहूर फैशन डिजायनर तरुण तहलियानी ने तैयार किया है. इस लहंगे में हाथ से जरदोजी और क्रिस्टिल के साथ सिल्क के धागों से कढ़ाई की गई है. लंहंगे के साथ जो दुपट्टा दिया गया है उस पर क्रिस्टल का काम साफ देखा जा सकता है.
Published at : 19 Sep 2021 12:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























