एक्सप्लोरर
Bigg Boss 14: जानिए इस हफ्ते तक शो से कितना कमा चुके हैं पांचों फाइनलिस्ट, Rubina Dilaik नहीं इस घरवाले ने की सबसे ज्यादा कमाई
1/7

राखी सावंत - बॉलीवुड डान्सिंग क्वीन राखी सावंत ने शो के बीच में एंट्री ली थी वो भी चैलेंजर्स बनकर और उन्होंने इस भूमिका को बेहद उम्दा निभाया है. इकलौकी वो ही एक ऐसी चैलेंजर हैं जो फिनाले में पहुंची हैं.
2/7

वहीं बात करें उनकी कमाई की अगर वो शो जीतती है तो उन्हें प्राइज़ मनी तो मिलेगी ही लेकिन इस शो में आने के बाद राखी अब तक 25 लाख रुपए कमा चुकी हैं. उन्हें हर हफ्ते 2.5 लाख रुपए फीस मिलती है. पिछले 10 हफ्तों से वो शो में बनी हुई हैं.
3/7

बात करें इनकी इनकम की तो शो से निक्की अब तक लगभग 21 लाख रुपए कमा चुकी हैं, उन्हें 1.2 लाख रुपए प्रति सप्ताह मिलते हैं.
4/7

राहुल वैद्य - गायक राहुल वैद्य ने अपने निजी कारणों से शो बीच में क्विट कर दिया था लेकिन फिर उनकी वापसी शो में हुई. वो अब तक बिग बॉस के घर में 18 हफ्ते बिता चुके हैं, और इन 18 हफ्तों में राहुल ने बिग बॉस 14 से 18 लाख रुपयों की कमाई कर चुके हैं. इस हिसाब से साफ है कि उन्हें हर हफ्ते 1 लाख रुपए की रकम अदा की जाती है.
5/7

रुबिना दिलैक - छोटी बहू जैसे सीरियल में रुबिना दिलैक को देखकर हर सास की इच्छा होती थी ऐसी बहू पाने की लेकिन जब इनका ग्लैमरस अवतार सबके सामने आया तो इन सासों की सांसे ही अटक गई होंगी. बिग बॉस में इन दिनों ये हसीना खूब धूम मचा रही है. और जीत की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं.
6/7

निक्की तंबोली - घर की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं निक्की शुरुआत से ही घर में हैं. हालांकि बीच में घर से बाहर हुई थीं लेकिन फिर चैलेंजर्स के साथ उनकी भी वापसी हो गई.
7/7

अली गोनी - अली गोनी बिग बॉस 14 की शुरुआत से इसका हिस्सा नहीं रहे हैं बल्कि वो बीच में शो से जुड़े थे लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा रकम दी जा रही है. अली गोनी को एक हफ्ते के 16 लाख रुपए मिलते हैं और 13 हफ्तों से शो में रहकर 2 करोड़ 8 लाख रुपए कमा चुके हैं.
Published at :
और देखें























