एक्सप्लोरर
आबू धाबी में मिली 50 हजार रुपये महीने की नौकरी, भारत में कितनी होगी ये सैलरी? जानिए आसान भाषा में पूरा हिसाब
संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहम है. अगर आबू धाबी में किसी को 50,000 रुपये की सैलरी मिल रही है, तो वह दिरहम में लगभग 2,200 AED के बराबर होगी.
अगर आपको आबू धाबी से 50,000 रुपये महीने की नौकरी का ऑफर मिला है, तो सबसे पहले आपके मन में यही सवाल आएगा कि यह सैलरी भारत में कितनी मानी जाएगी? क्या यह पैसा वहां काफी है? क्या भारत में रहकर इतना ही पैसा बेहतर जिंदगी दे सकता है? आइए जानते हैं...
1/6

आप भारत में 50,000 रुपये महीने कमा रहे हैं, तो यह एक अच्छी सैलरी मानी जाती है. यहां आप इस पैसे से मकान किराया, खाना, ट्रांसपोर्ट और बाकी जरूरी चीजें आसानी से मैनेज कर सकते हैं और कुछ पैसे बचत के लिए भी रख सकते हैं.
2/6

वहीं, आबू धाबी में मिलने वाली सैलरी 50,000 दिरहम है, तो भारतीय रुपये में यह करीब 11 लाख रुपये प्रति माह के बराबर होगी.
Published at : 06 Apr 2025 11:38 AM (IST)
Tags :
JObsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























