एक्सप्लोरर
Amruta Fadnavis Photos: 'मूडबनलेया' सॉन्ग ने यूट्यूब पर पार किया 50 मिलियन व्यूज, एक्ट्रेस अमृता फडणवीस ने यूं मनाया जश्न
Amruta Fadnavis Latest Song Video: अमृता ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा है, “जश्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि 'मूडबनलेया' ने यूट्यूब पर 30 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं.'
'मूडबनलेया' सॉन्ग ने यूट्यूब पर पार किया 50 मिलियन व्यूज (फोटो- @Amruta Fadnavis)
1/5

सिंगर और महाराष्ट्र के वाइस चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अपने नए रिलीज हुए सॉन्ग ‘मूड बनालेया’ से इंटरनेट पर छा गई हैं. उनके इस वीडियो को यूट्यूब पर अबतक 30 मिलियन लोग देख चुके हैं. खुद अमृता फडणवीस ने इस बारे में जानकारी दी है. अमृता ने इसके साथ ही सक्सेस पार्टी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अमृता बेहद खुश नजर आ रही हैं. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
2/5

इससे पहले अमृता फडणवीस ने ट्विटर पर हैशटैग #मूडबनलेया के साथ डांस चैलेंज भी शुरू किया था. उन्होंने खुद के गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया और ट्विटर पर लोगों से चैलेंज में हिस्सा लेने और अपने डांस मूव्स शेयर करने की रिक्वेस्ट भी की.
3/5

अमृता ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा है, “जश्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि 'मूडबनलेया' ने यूट्यूब पर 30 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को इस साथ के लिए धन्यवाद भी दिया है.
4/5

मूड बनालेया’ को 6 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस गाने को अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
5/5

इसके साथ ही उन्होंने खुद की भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं.
Published at : 11 Jan 2023 11:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























