एक्सप्लोरर
Famous Temples of Bhubaneshwar : 'मंदिरों का शहर' भुवनेश्वर में हैं कई प्रसिद्ध मंदिर, जहां जाने पर मिलेगा मन को सुकून
भुवनेश्वर के फेमस मंदिर
1/7

Famous Temples of Bhubaneshwar : ओडिशा के खूबसूरत शहर भुवनेश्वर को "मंदिरों का शहर" भी कहा जाता है. क्योंकि यहां पर कई प्राचीन मंदिर जिनमें दर्शन के लिए देश ही नहीं विदेश से भी पर्यट आते हैं. ये ऐतिहासिक शहर का नाम संस्कृत नाम त्रिभुवनेश्वर से लिया गया है जिसका संबध तीन लोकों के भगवान, भगवान शिव से है औऱ यही वजह है कि इश शहर के लोग सबसे ज्यादा भगवान शिव में आस्था रखते हैं. अगर आप भी भुवनेश्वर की ट्रिप पर जा रहे हैं तो पहले इस रिपोर्ट पर एक नजर डाल लें.......
2/7

परशुरामेश्वर मंदिर - 650 ई. में निर्मित ये मंदिर उड़िया शैली की स्थापत्य कला का अनूठा नमूना है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 7वीं और 8वीं शताब्दी के बीच शैलोद्भव काल में किया गया है. मंदिर की खासियत ये है कि इसके उत्तर-पश्चिम कोने में एक हजार लिंगों की उपस्थिति है. मंदिर में भगवान गणेश, भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्ति हैं.
Published at : 10 Jun 2022 10:57 AM (IST)
और देखें

























