एक्सप्लोरर
PM Kisan की 10वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, पीएम मोदी 16 दिसंबर को करने जा रहे बड़ा संबोधन, जानें किस दिन खाते में आएगा पैसा?
पीएम किसान स्कीम (फाइल फोटो)
1/5

इस समय पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों की संख्या बढ़कर 12 करोड़ हो गई है. इस स्कीम में सरकार अब तक 9 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं.
2/5

आपको बता दें पीएम मोदी कल यानी 16 दिसंबर को देश के 5000 किसानों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे, जिसमें वह पीएम किसान की 10वीं किस्त के बारे में भी कुछ जानकारी दे सकते हैं.
3/5

गुजरात सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर आयोजित एक कृषि कार्यक्रम के समापन समारोह को 16 दिसंबर को 'ऑनलाइन' संबोधित करेंगे, जिसमें करीब 5000 किसान भाग ले सकते हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि गुरुवार को पीएम मोदी किसान स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में डाल सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है.
4/5

पिछले साल केंद्र सरकार ने 25 दिसंबर को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था. सरकार ने उस समय किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे. पीएम किसान योजना की किस्त के तौर पर देश के करीब नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए.
5/5

केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है. यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है. ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
Published at : 15 Dec 2021 10:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























