एक्सप्लोरर
Mukesh Ambani House: गुजरात में मुकेश अंबानी की 100 करोड़ वाली हवेली! जिसमें कभी रहते थे धीरूभाई अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की दौलत, लाइफस्टाइल से हर कोई वाकिफ होगा. अरबों डॉलर की संपत्ति के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत कई बिजनेस संचालित हैं.
मुकेश अंबानी
1/6

वहीं मुकेश अंबानी के पास एंटीलिया जैसा आलीशान घर है, जो दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. इसकी कीमत 12000 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसमें सभी ऐशो-आराम की चीजें हैं. अंबानी का पूरा परिवार इसी घर में रहता है, लेकिन कभी ये परिवार गुजरात के घर में रहता था.
2/6

मुकेश अंबानी का गुजरात स्थित ये घर भी काफी आलीशान है. धीरूभाई अंबानी के समय में ये घर बनवाया गया था. धीरूभाई मेमोरियल हाउस मुकेश अंबानी का पैतृक घर है. 100 करोड़ रुपये की कीमत वाली यह हवेली गुजरात के जूनागढ़ जिले के एक तटीय गांव चोरवाड में स्थित है और वर्षों से अंबानी की विरासत को संभाले हुए है.
Published at : 31 Jul 2023 04:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























