एक्सप्लोरर
LIC Unclaimed Amount: अपनी बकाया राशि का करना है पता तो ये प्रोसेस करें फॉलो! जानें क्लेम करने का आसान तरीका
Life Insurance Policy: एलआईसी अपने ग्राहकों को ये सुविधा देती है कि वो वेबसाइट पर जाकर पेंडिंग क्लेम या एलआईसी के ऊपर पेंडिंग बकाया राशि की डिटेल चेक कर सकते हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम
1/6

LIC Unclaimed Money: एलआईसी के देशभर में करोड़ों पॉलिसी होल्डर हैं. कई बार एलआईसी के कस्टमर्स का क्लेम पेंडिंग रह जाता है. अगर आपकी भी इंश्योरेंस पॉलिसी का क्लेम पेंडिंग रह गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
2/6

आप घर बैठे अपनी पेंडिंग पड़ी पॉलिसी को क्लेम कर सकते हैं. यह काम पॉलिसीहोल्डर या उसके नॉमिनी को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर विजिट करना होगा.
3/6

अगर आप अपनी पॉलिसी की बकाया राशि को चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले एलआईसी के होम पेज पर विजिट करें.
4/6

इसके बाद नीचे वाले हिस्से के लिंक https://customer.onlinelic.in/LICEPS/portlets/visitor/unclaimedPolicyDue... पर क्लिक करें. यहां पॉलिसी डिटेल्स जैसे नाम, पॉलिसी नंबर आदि फिल करें और अपनी बकाया राशि चेक करें.
5/6

अगर ऊपर बताए गए तरीके से चेक करने पर अगर आपकी एलआईसी पॉलिसी में आपका भी कुछ अमाउंट आता है तो आप एलआईसी के दफ्तर में कांटेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपको केवाईसी की प्रक्रिया पीकी करनी होगी. इसके बाद आपके पेंडिंग राशि का प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
6/6

LIC के वेबसाइट पर अनक्लेम अमाउंट चेक करने के लिए आप पॉलिसी नंबर और पैन कार्ड नंबर की जगह केवल पॉलिसीहोल्डर का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालकर भी इस अमाउंट को चेक कर सकते हैं.
Published at : 02 Oct 2022 07:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























