एक्सप्लोरर
Business Without Money: बिना पैसे के शुरू हो जाएंगे ये 7 बिजनेस, नौकरी से ज्यादा करा सकते हैं कमाई
Business Without Investment: हर कोई जीवन में कभी न कभी अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचता है. आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जो बिना पैसे के शुरू हो सकते हैं...
बिजनेस आइडिया
1/7

Real Estate Brokerage: रियल एस्टेट का कारोबार पूरे देश में तेजी से पसरा है. लोगों की घर की जरूरतें बढ़ रही हैं और इसी के साथ जमीन व मकान की खरीद-बिक्री में तेजी आ रही है. आम तौर पर किसी भी इंसान के पास इतना समय या नॉलेज नहीं होता है कि वे सही डील परख सकें. ऐसे में वे प्रोफेशनल्स की मदद लेते हैं. इस पेशे में काम करने वालों ने खूब दौलत बनाई है.
2/7

Insurance Agency: इस मामले में सबसे पहले आता है बीमा एजेंसी का. अभी के समय में भारत में करोड़ों लोग बीमा एजेंट का काम कर रहे हैं और इसी से अपना घर चला रहे हैं. इसमें सबसे ऊपर एलआईसी. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के साथ अभी करीब 14 लाख एजेंट जुड़े हुए हैं. एक ऐसे ही शख्स हैं भारत पारेख, जिनकी इस प्रोफेशन से सालाना कमाई 4 करोड़ रुपये है और आज उनकी गिनती करोड़पतियों में होती है.
Published at : 30 Jun 2023 04:53 PM (IST)
और देखें

























