एक्सप्लोरर
Budget 2025 Expectations: किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी और 5 लाख की KCC, बजट 2025 में किसानों के लिए ये बड़े फैसले ले सकती है सरकार
Agriculture Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में किसानों के लिए बहुत कुछ खास होने की संभावना है. इसमें किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ और भी कई चीजें शामिल होंगी.
बजट 2025
1/5

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों के लिए इस साल का बजट खास होने की उम्मीद है. बढ़ती महंगाई और खेती पर बढ़ते हुए खर्च का ध्यान रखते हुए सरकार सालाना 6,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर सकती है. इस स्कीम के तहत सरकार अब तक 18 किस्तें जारी कर चुकी है. अब 19वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है.
2/5

1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ा सकती है. अभी तक किसानों को क्रेडिट कार्ड के जरिए 3 लाख रुपये तक का उधार दिया जाता है. उम्मीद है कि सरकार इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है.
3/5

बजट को लेकर उम्मीद है कि सरकार कृषि क्षेत्र और इससे संबंधित गतिविधियों के लिए करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये का आवंटन कर सकती है. यह पिछले साल के मुकाबले 15 परसेंट ज्यादा है. चालू वित्त वर्ष में यह राशि 1.52 ट्रिलियन रुपये है.
4/5

सरकार का प्लान देश में कृषि उत्पादों की सप्लाई बढ़ाने के साथ-साथ इनके एक्सपोर्ट पर भी अधिक फोकस करने का है. सरकार एग्री प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट की लिमिट को 2030 तक 50 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर करना चाहती है.
5/5

देश के किसानों को उम्मीद है कि बजट में बढ़ी राशि का उपयोग सरकार अनाजों के भंडारण, बीजों के डेवलपमेंट, सप्लाई के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और साथ ही दाल, तिलहन, सब्जियों और डेयरी प्रोडक्ट्स की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में कर सकती है.
Published at : 25 Jan 2025 01:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया























