एक्सप्लोरर
Upcoming Nissan SUVs: निसान ने अनवील नई एसयूवी एक्स-ट्रेल, ज्यूक और कश्काई कार, जानें कब होंगी भारत में लॉन्च
Nissan SUV's: निसान ने भारत के लिए तीन नई एसयूवी को पेश किया है, जो कि भारतीय बाजार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह कंपनी का भारत के लिए बड़ा कदम है.
निसान ने भारत में पेश किया तीन नई एसयूवी
1/6

इन तीनों एसयूवी भारत में लॉन्च के लिए तैयारी की जा रही है. लेकिन अभी सबसे पहले एक्स-ट्रेल को पहले लॉन्च करने की पुष्टि की गई है. X-Trail एक प्रीमियम SUV है जो भारत में Skoda Kodiaq को टक्कर देगी, लेकिन X-Trail सहित तीनों ही कारों में माइल्ड हाइब्रिड वाला ई-पावर सिस्टम होगा.
2/6

एक्स-ट्रेल एक प्रकार के रेंज एक्सटेंडर के रूप में आएगी जिसमें एक 1.5L पेट्रोल इंजन जनरेटर के रूप में कार्य करता है. यह कार को चार्ज करने के लिए है और जिससे कार को हर समय इलेक्ट्रिक मोड पर चलाया जा सकेगा. इससे यह एक बड़ा फायदा होगा कि इस कार को चार्जिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
Published at : 18 Oct 2022 05:11 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























