एक्सप्लोरर
Powerful Bikes in India: इन बाइक्स पर राइड करने की खुशी तो एक राइडर ही बता सकता है, तस्वीरें देखकर आप भी बोलेंगे 'बात तो सही है'
दुनियाभर में बाइक राइडर अपने शौक के जाने जाते हैं. इसका क्रेज देखते ही बनता है. अगर आप भी बाइक शौक रखते हैं, तो ये बाइक आपको पसंद आ सकती हैं.
बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक्स
1/5

इस लिस्ट में पहली जबरदस्त स्पोर्ट बाइक कावासाकी निंजा एच2आर है. इस बाइक की कीमत 79.9 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इस बाइक को जबरदस्त पावर देने के लिए 998cc का इंजन मौजूद है. इसका वजन 216 किग्रा है.
2/5

दूसरी शानदार स्पोर्ट बाइक होंडा सीबीआर 1000आरआर-आर है. इस बाइक की कीमत 32.88 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इसमें मौजूद 1000cc इंजन बाइक राइडर को एक अलग मजा देता है और इसका वजन 201 किग्रा है.
3/5

तीसरे नंबर पर बीएमडब्लू एम 1000आरआर स्पोर्ट बाइक मौजूद है, जिसे 42-45-लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस बाइक का वजन 192 किग्रा है.
4/5

अगली बाइक बीएमडब्ल्यू एस 1000आरआर है. इस स्पोर्ट बाइक को 19.5 - 23.75 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये बाइक 1000cc इंजन से लैस है और इसका वजन 197 किग्रा है.
5/5

पांचवी बाइक कावासाकी जेडएक्स 10आर है, जिसकी कीमत 14.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इस बाइक को 998cc इंजन के साथ लैस किया गया है और इसका वजन 207 किग्रा है.
Published at : 14 Sep 2023 11:02 AM (IST)
और देखें























