एक्सप्लोरर
Car Discontinue: टोयोटा, रेनो, निसान और मारुति की ये कारें जल्द होने जा रही हैं बंद, देखें तस्वीरें
नए रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स के चलते, देश में अप्रैल से कई कार निर्माता कंपनियां अपने कुछ मॉडल को डिस्कन्टीन्यू कर सकती हैं. जिनमें टाटा, मारुति, रेनो और टोयोटा की भी कुछ कारें हैं.
निसान किक्स कार (फोटो: गूगल)
1/4

मारुति की बेस्ट सेलिंग बजट कार आल्टो800 कार को चार दशक बाद डिस्कंटीन्यू कर दिया जायेगा. इसकी वजह अप्रैल से लागू होने वाले नए रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स है. मारुति की इस कार के इंजन को अब तक कई अपडेट के साथ पेश किया जा चुका है. कंपनी इस कार को 3.99 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये तक की कीमत में सेल करती है.
2/4

रिनॉल्ट की हैचबैक कार क्विड800 भी नए नॉर्म्स के चलते अप्रैल से डिस्कंटीन्यू की जा सकती है. किफायती बजट वाली इस कार को भी देश में काफी पसंद किया जाता है. इस कीमत 4.64 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये तक है.
Published at : 08 Jan 2023 12:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























