एक्सप्लोरर
New Hyundai i20 first look review: पहली नजर में पसंद आएगी नई Hyundai i20, तस्वीरों के जरिए जानिए कार के फीचर्स
1/5

कार की रूफ, ग्रिल, मिरर और 16 इंच के alloys कार का शानदार टच देते हैं. विशिष्ट आकार के टेल-लैंप कूल हैं. वहीं हमें इसमें i20 ब्रांडिंग भी पसंद है. अगर कोई ऐसी चीज है जो हमें पसंद नहीं है, तो उसे पीछे की तरफ क्रोम लाइन या फिर दरवाजे के हैंडल पर भी क्रोम होना चाहिए, वरना यह अधिक सफल डिजाइनों में से एक है जिसे हमने प्लस क्रिटिकली महंगा देखा है.
2/5

इसका केबिन अपने आप में स्पोर्टी है जिसमें टर्बो वर्जन है जिसमें रेड कलर के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर है. बटन क्वालिटी में अच्छे हैं, लेकिन डैश पर अधिक सॉफ्ट टच मेटेरियल मिलेगा. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आम तौर पर हैचबैक कारों में नहीं मिलते हैं जैसे वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बोस 7 स्पीकर ऑडियो और कनेक्टेड टेक जहां आपको ओटीए मैप अपडेट मिलते हैं. आप इसमें एक से ज्यादा ब्लूटूथ डिवाइस भी जोड़ सकते हैं. बेशक इसमें रियर एसी वेंट जैसे यूजुअल फीचर्स दिए गए हैं. हमनें कहा है कि वेन्यू या वेर्ना दोनों में रियर सीट की कमी है लेकिन नए i20 में इसका ध्यान रखा गया है. चौड़ाई और लंबे व्हीलबेस के कारण इसमें तीन बैठ सकते हैं जिसका मतलब है कि यह प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक स्पेशियस और आरामदायक है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























