एक्सप्लोरर
Hyundai i20 Facelift: हुंडई ने लॉन्च की नई i20 फेसलिफ्ट हैचबैक, देखिए इस नई कार की तस्वीरें
Facelifted i20 Launched: हुंडई मोटर इंडिया ने आज देश में अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इसमें कुछ स्टाइलिंग बदलाव और फीचर अपग्रेड मिलते हैं.
हुंडई आई 20 फेसलिफ्ट
1/5

इस फेसलिफ्टेड मॉडल का सबसे बड़ा आकर्षण फ्रंट ग्रिल में एम्बेडेड पैरामीट्रिक डिज़ाइन एलिमेंट्स और डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप हैं. इसके फ्रंट में नए 2डी हुंडई लोगो के साथ एक नया लुक दिया गया है जैसा कि एक्सटर और नई वरना में भी देखने को मिला था. साथ ही अब बम्पर की ग्रिल का डिज़ाइन अधिक शार्प हो गया है और अब यह कार अधिक चौड़ी भी दिखती है.
2/5

इसके इंटीरियर को डुअल टोन ग्रे और ब्लैक इंटीरियर के साथ-साथ सेमी लेदरेट सीट डिज़ाइन और लेदरेट एप्लिकेशन डोर आर्मरेस्ट भी दिया गया है और इसमें नया डी-कट स्टीयरिंग व्हील और बीओएसई प्रीमियम 7 स्पीकर सिस्टम और सी-टाइप यूएसबी चार्जर भी मिलता है.
Published at : 08 Sep 2023 12:53 PM (IST)
और देखें























