एक्सप्लोरर
Rolls Royce Cullinan: नीता अंबानी को गिफ्ट में मिली ये शानदार कार, कीमत से लेकर फीचर्स तक 'सब कुछ लग्जरी है'
नीता अंबानी के जन्मदिन और दिवाली के मौके पर उनके पति और देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने एक लग्जरी कार गिफ्ट की, जोकि रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी है. जिसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.
नीता अंबानी की रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज
1/5

नीता अंबानी के 60वे जन्मदिन पर गिफ्ट मिली कार की कीमत 10 करोड़ है. हालांकि कीमत के अलावा इस एसयूवी की चर्चा की वजह कई वजह हैं. सबसे ज्यादा लग्जरी एसयूवी में शुमार ये एसयूवी ब्रिटिश ऑटोमेकर की पहली एसयूवी है. घरेलू बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है.
2/5

भारत में इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 8.2 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है. रोल्स रॉयस अपने ग्राहकों को कार के कस्टमाइजेशन की भी सुविधा देती है. वहीं मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में भी ये लग्जरी एसयूवी शामिल है.
Published at : 13 Nov 2023 01:52 PM (IST)
और देखें























