एक्सप्लोरर
MPV Cars: ये हैं देश की सबसे लोकप्रिय एमपीवी कारें, इस साल लोगों ने खूब किया पसंद
देश के ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी कारों के साथ ही अब एमपीवी कारों को लोग बहुत पसंद करने लगे हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ एमपीवी कारों के बारे में, जिनकी इस साल सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
बेस्ट सेलिंग एमपीवी कारें
1/4

छह सीटों वाली मारुति एक्सएल6 की भी इस सेगमेंट में ख़ूब बिक्री होती है. इस साल अबतक इसकी 35004 यूनिट्स बिक चुकी हैं. इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑल-न्यू 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होती है.
2/4

मारूति अर्टिगा, यह कार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार है. कंपनी ने इस साल 2022 में अपनी इस कार की अब तक 121541 यूनिट्स की सेल की है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है. यह कुल 9 वेरिएंट्स में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है. इसमें चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है.
Published at : 19 Dec 2022 02:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























