एक्सप्लोरर
McLaren Automotive: ब्रिटिश सुपरकार निर्माता मैकलारेन ने भारत में लॉन्च की 720एस स्पाइडर, मुंबई में खोला पहला शोरूम
McLaren New Car Launch: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी McLaren ने भारत में अपने पहले शोरूम को खोलने के साथ आधिकारिक तौर पर अपनी नई शुरुआत की है.
ब्रिटिश सुपरकार निर्माता मैकलारेन ने मुंबई में खोला पहला शोरूम
1/5

McLaren Automotive ने भारत में Infinity Cars के साथ मुंबई में अपना प्रमुख शोरूम को भी खोला है. मौजूदा मैकलारेन रेंज में जीटी, 720एस स्पाइडर और 765 एलटी स्पाइडर के साथ कूपे जैसी कारें शामिल हैं. इस कार को हाल ही में लॉन्च किया गया है. यह भारत की सबसे तेज कारों में से एक है. भारत में पहले से ही मैकलारेन कई कारें बेचती है. जिनमें स्पाइडर के साथ 720S विशेष रूप से सबसे लोकप्रिय मॉडल्स हैं.
2/5

765 एलटी यानि लॉन्ग टेल सबसे तेज़ मैकलारेन की कार है और 720S की तुलना में हल्की होने के साथ-साथ इसमें 765 PS की पॉवर के साथ बेहद पॉवरफुल V8 इंजन मिलता है. यह कार केवल 2.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और अन्य मैकलारेन की कारों तुलना में बहुत ज्यादा एयरोडायनेमिक है.
Published at : 18 Nov 2022 07:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























