एक्सप्लोरर
अगर अब तक नहीं किया Maruti Suzuki eVX SUV का दीदार, तो यहां कर लीजिये
इसके कांसेप्ट वर्जन को पहली बार ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. अब ईवीएक्स इंटीरियर के साथ रेडी टू प्रोडक्शन के लिए तैयार है. हालांकि ये अभी भी कांसेप्ट मॉडल ही है.
मारुति सुजुकी ईवीएक्स
1/6

ईवीएक्स जन्मजात इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसके इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर के कारण इसमें लंबे व्हीलबेस के साथ बड़ा इंटीरियर भी देखने को मिलेगा. ये मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसे MG ZS की तरह ही 4m प्लस सेगमेंट में रखा जाएगा.
2/6

eVX के डायमेंशन की बात करें, तो ये 4300 mm लंबी, 1800 mm चौंडी और 1600 mm ऊंची है. इसके टायर का साइज R20 245/45 है. ये ऑटो एक्सपो में पेश किये गए कॉन्सेप्ट के मुकाबले स्टाइल थोड़ा अलग है और प्रोडक्शन के आसपास है.
Published at : 26 Oct 2023 05:48 PM (IST)
और देखें
























