एक्सप्लोरर
50,000 के बजट में लेना चाहते हैं बाइक तो ये हो सकते हैं शानदार ऑप्शन
1/5

50,000 या उसके आस-पास के बजट में ये बाइक्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती हैं. ये चार बाइक्स कई खूबियों में बेमिसाल हैं और आपकी जरूरत के लिए फिट साबित होंगे.
2/5

Bajaj Auto ने भारत में अपनी BS6 Platina 100 को लॉन्च कर दिया है. Platina 100 की किक स्टार्ट की कीमत 47763 रुपये और इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 55,5546 रुपये रखी है. इंजन के अलावा बाइक में कोई और बदलाव नहीं किया गया है. इंजन की बात करें तो Platina 100 में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.7bhp की पावर और 8.34Nm का टार्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.इस नई बाइक में टिंटेड विंडस्क्रीन और एलईडी डीआरएल हेडलैंप शामिल किये हैं, इसके अलावा इसमें नई सीट दी गई है जो प्लेटिना के 110 H-Gear से ली गई है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट

























