एक्सप्लोरर
Sunroof Care Tips: अगर आपके पास सनरूफ कार है, तो ये टिप्स फॉलो कर लीजिये या फिर जेब ढीली करने की तैयारी कर लीजिये
आजकल कारों में मिलने वाला सनरूफ फीचर काफी डिमांड में है. ये फीचर देखने में जितना अच्छा है, इसकी देखभल भी उतनी ही ज्यादा करनी पड़ती है. अगर आपके पास सनरूफ कार है, तो आपको ये जानकारियां होनी चाहिए.
सनरूफ कार का ध्यान कैसे रखें
1/4

कार में मौजूद सनरूफ फीचर को देखभाल की जरुरत होती है. जिसकी पूरी जानकारी कंपनी से ले लें या कार के साथ दिए गए मेनुअल से पढ़ लें, ताकि इसका रख-रखाव आसान हो जाये.
2/4

सनरूफ की अंदर और बाहर दोनों साइड से समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए और सर्विस के समय इसे सर्विस सेंटर पर चेक भी करा लेना चाहिए. ताकि इसमें ओने वाली किसी भी परेशानी को समय से दूर किया जा सके.
Published at : 20 Mar 2023 12:50 PM (IST)
और देखें

























