एक्सप्लोरर
BMW i5 M60 xDrive ईवी हुई लॉन्च, सिंगल चार्जिंग में मिलेगी 516 किमी की रेंज
BMW i5 M60 xDrive EV Launched: बीएमडब्ल्यू i5 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. बीएमडब्ल्यू की ये कार पूरी तरह से इंपोर्टेड है. M60 xDrive फ्लैगशिप के तहत इस वेरिएंट को मार्केट में उतारा गया है.
बीएमडब्ल्यू की इस कार की टॉप 5 फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी, यहां जानिए.
1/5

BMW i5 ईवी में 81.2 kWh का बैटरी पैक लगा है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 516 किलोमीटर की रेंज देती है. इस कार में इलेक्ट्रिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ डुअल मोटर ले-आउट लगाया गया है.
2/5

कार खरीदने के साथ ही BMW वॉलबॉक्स चार्जर भी दिया गया है, जिसे घर में भी लगाया जा सकता है. 22 kW AC चार्जिंग का ऑप्शन भी कार में दिया गया है.
3/5

बीएमडब्ल्यू की ये कार 3.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्ताक पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 230 kmph है. बीएमडब्ल्यू की ये ईवी 601 hp की पावर जेनेरेट करती है और 795 Nm का देती है.
4/5

BMW i5 में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है. साथ ही 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी गाड़ी में लगा हुआ है.
5/5

इस कार में 360-डिग्री कैमरा, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबीएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं. इस लग्जीरियस कार में पैनोरमा स्काईरूफ भी लगा हुआ है.
Published at : 26 Apr 2024 04:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























