एक्सप्लोरर
Aprilia RS457: भारत में लॉन्च हुई अप्रिलिया आरएस 457, 4.1 लाख रुपये है इस मेड इन इंडिया सुपरबाइक की कीमत
भारत में अप्रिलिया RS 457 सुपर बाइक को लॉन्च कर दिया गया है, यह देश में बना कंपनी का पहला प्रोडक्ट है, चलिए तस्वीरों के साथ देखते हैं इसकी खासियत.
अप्रिलिया आरएस 457
1/7

Aprilia RS 457 Launched: भारत में पहले पेश होने के बाद अप्रिलिया अब कंपनी ने RS 457 को 4.1 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है. यह सुपरबाइक भारत में बनाई गई है और यह देश में बना कंपनी का पहला प्रोडक्ट है, जिसके कारण यह एक अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर पेश की गई है. हालांकि फिर भी इसकी कीमत KTM RC 390 से ज्यादा है, लेकिन कावासाकी निंजा 400 से कम है.
2/7

यह बाइक लिक्विड-कूल्ड 457cc पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन, डबल कैमशाफ्ट टाइमिंग और पर-सिलेंडर चार वाल्व के साथ लैस है, इसका मैक्सिमम पावर आउटपुट 48bhp है. आरएस 457 में 6-स्पीड गियरबॉक्स है और इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के विकल्प के तौर पर क्विकशिफ्टर है.
Published at : 09 Dec 2023 08:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























