एक्सप्लोरर
Most Demanding Bikes: बाइक राइडिंग के शौकीनों के दिलों में बसती हैं ये 5 मोटरसाइकिलें, इसमें से आपकी फेवरेट कौन सी है?
इस खबर में हम उन पांच बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बिक्री घरेलू बाजार में धड़ल्ले से होती है.
पॉपुलर बाइक्स
1/5

इस लिस्ट में पहला नाम स्पोर्ट बाइक टीवीएस अपाचे का है, जो यंगस्टर्स के बीच काफी ज्यादा पॉपूलर है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 वी4 की कीमत 1,42,929 रुपए एक्स-शोरूम है. 197.75cc की ये बाइक 42 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. बाजार में इसके कई वेरिएंट मौजूद हैं.
2/5

दूसरी बाइक बजाज पल्सर है, जो लंबे समय से यूथ के बीच पॉपुलर है. इसके NS200 मॉडल की कीमत 1,42,055 रुपए एक्स-शोरूम है. इसे भी कई अलग अलग इंजन ऑप्शन के साथ ख़रीदा जा सकता है.
3/5

इस लिस्ट में अगला नाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का है, जिसकी कीमत 1,93,080 एक्स-शोरूम है. 349cc इंजन से लैस ये बाइक 32kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है और इसका वजन 195 किग्रा है.
4/5

इस लिस्ट में चौथी बाइक यामाहा आर15 है, जिसे बाइक राइडर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यामाहा आर15 वी4 की कीमत 1,82,556 रुपए एक्स-शोरूम है. इसमें 155cc का इंजन मौजूद है.
5/5

पांचवे नंबर पर केटीएम की बाइक्स हैं, जो यूथ के बीच काफी पॉपुलर है. केटीएम आरसी 125 की कीमत 1,89,629 रुपए एक्स-शोरूम है. इसमें 124.7cc इंजन मौजूद है.
Published at : 17 Nov 2023 09:42 AM (IST)
और देखें























