एक्सप्लोरर
2021 BMW 5 Series Review: शानदार स्पोर्ट्स लग्जरी सेडान है 2021 BMW 5 Series, जानें फीचर्स
2021 BMW 5 Series
1/3

BMW का भारत में लेटेस्ट प्रोडक्ट नई 5 सीरीज है. 5 सीरीज हमेशा से भारत में बीएमडब्ल्यू की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीरीज है, क्योंकि यह एक बेहतरीन स्पोर्ट्स लक्ज़री सेडान है. नई 5 सीरीज में कॉस्मेटिक चेंज के साथ फीचर अपडेट किए गए हैं. नया लुक आप सामने से देख सकते हैं जहां इसमें बड़ी ग्रिल दी गई है जो कि बड़ी और चौड़ी है. बड़ी ग्रिल स्लिमर नए हेडलैम्प्स से मिलता है जो एम स्पोर्ट ट्रिम पर लेजर लाइट्स हैं. रियर को भी एल-शेप्ड टेल-लैंप्स के साथ डार्क सराउंड के साथ अपडेट किया गया है. यहां तक कि टेल-पाइप भी एक trapezoidal shape के साथ थोड़ा अलग है. स्पोर्टियर एम स्पोर्ट ट्रिम में कोई संदेह नहीं है कि नई 5 सीरीज मैटेलिक कलर में काफी अच्छी दिखती है. इन शॉर्ट यह एक फेसलिफ्ट है लेकिन एक स्पोर्टी कार को उस दिशा में और आगे ले जाती है.
2/3

जैसे कि आपको उम्मीद है कि अंदर की क्वालिटी शानदार है. 5 सीरीज में नई 12.3 इंच की बड़ी स्क्रीन है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नए स्टाइल की है जो अब सभी बीएमडब्ल्यू कारों में है. शानदार डिस्प्ले के साथ बड़ी नई टच स्क्रीन का उपयोग करना आसान है. सुविधाओं में एम स्पोर्ट के लिए स्पोर्ट सीट, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ग्लास रूफ, जेस्चर कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं. जेस्चर कंट्रोल यूनिक है लेकिन उपयोग करने में मजेदार है.
Published at : 24 Jun 2021 02:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























