एक्सप्लोरर
Hawan: हवन में स्वाहा क्यों बोलते हैं
Hawan धार्मिक अनुष्ठानों में हवन का विशेष महत्व बताया गया है. हवन या यज्ञ के आयोजन से देवताओं को आहुति प्रदान की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं हवन करते समय स्वाहा क्यों बोलते हैं. जानें.
हवन में स्वाहा क्यों बोलते
1/6

अग्नि के जरिए ईश्वर की उपासना करने की विधि हवन या यज्ञ कहलाती है. हवन के जरिए हमारी पूजा को पूर्ण रूप से स्वीकार करते हैं. हवन करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. वातावरण को शुद्ध करने में ये अहम भूमिका निभाता है.
2/6

हवन के दौरान मंत्रों का उच्चारण करने के बाद अंत में स्वाहा बोलकर ही अग्नि में आहुति दी जाती है. दरअसल स्वाहा का अर्थ है - सही रीति से पहुंचाना. हवन-यज्ञ के समय जब हविष्य (हवन सामग्री) अग्नि में डालते हैं तो स्वाहा इसलिए बोला जाता है ताकि देवा उसे ग्रहण करें.
Published at : 17 May 2024 05:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन























