एक्सप्लोरर
Chaitra Navratri 2024: कन्या पूजन के दिन करें इन 5 चीजों का दान, मां दुर्गा करेंगी आपका कल्याण
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में महानवमी के दिन लोग सुबह पूजा करके हवन करते हैं. हवन के बाद कन्या पूजन किया जाता है. ऐसे में आइए जानें कन्या पूजन में किन चीजों का दान कर सकते हैं.
नवरात्रि 2024 कन्या पूजन
1/6

चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है. इस पर्व का समापन महानवमी के साथ होता है. महानवमी के दिन लोग सुबह पूजा करके हवन करते हैं. हवन के बाद कन्या पूजन किया जाता है. फिर व्रत का पारण करने का नियम है. कन्या पूजन के समय कन्याओं को भोजन कराया जाता है, इसके बाद उन्हें सामर्थ्य के अनुसार दान किया जाता है. इसके बाद उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया जाता है. ऐसे में आइए जानें कन्या पूजन में किन 5 चीजों का दान करना शुभ होता है.
2/6

धार्मिक मान्यता के अनुसार कन्याओं को वस्त्र दान करना बहुत शुभ होता है. यदि आपकी क्षमता वस्त्र दान की ना हो तो आप एक रुमाल देकर भी माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं.
3/6

कन्या पूजन के समय कन्याओं को थोड़ा मिठाई जरूर दें. मिठाई को शुभ माना जाता है. आप चाहें तो उनके लिए मिठाई घर में बना सकते हैं या फिर आप बाजार से भी खरीदकर दे सकते हैं.
4/6

मां दुर्गा को श्रृंगार का सामान बेहद पसंद होता है. ऐसे में आप उनका स्वरूप मानी जाने वाली कन्याओं को श्रृंगार का सामान भेंट करें. इसमें आपको उन्हें बिंदी, लिपस्टिक, मेहंदी, चूड़ी आदि चीजें देनी चाहिए.
5/6

चावल को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. घर से भी अगर किसी बेटी को विदा किया जाता है तो उसकी गोद में चावल को डाला जाता है. इसलिए कन्याओं को विदाई के समय थोड़ा चावल भेंट स्वरूप दान करना चाहिए.
6/6

कन्याओं को दक्षिणा के बगैर कभी भी विदाई नहीं देनी चाहिए. दक्षिणा के बिना कन्या पूजन पूरा नहीं होता है. आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ भी दें, लेकिन दक्षिणा जरूर दें.
Published at : 12 Apr 2024 04:42 PM (IST)
और देखें























