बुढ़वा मंगल ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को कहते हैं.



साल 2024 में ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार 28 मई को है.



बुढ़वा मंगल को बड़ा मंगल भी कहते हैं.



हिंदू धर्म के अनुसार हनुमान जी की प्रभु श्री राम से पहली मुलाकात



ज्येष्ठ माह के महीले मंगलवार को हुई थी.



तभी से यह मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार बहुत शुभ होते हैं.



साल 2024 में ज्येष्ठ माह में कुल 4 बड़े मंगल पड़ रहे हैं.



इस दौरान हनुमान जी के मंदिरों में लोग दर्शन के लिए आते हैं.



हनुमान जी को सिंदूर और चोला चढ़ाया जाता है.