बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह में हर मंगलवार को पड़ता है.



साल 2024 में 4 बड़े मंगल पड़ रहे हैं.



बड़े मंगल पर हनुमान जी और श्री राम भगवान की पूजा की जाती है.



इस बार ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ेगा.



ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को पड़ेगा.



वहीं तीसरा बड़ा मंगल 11 जून, 2024 को पड़ेगा.



चौथा और आखिरी बड़ा मंगल 18 जून, 2024 को पड़ेगा.



बड़े मंगल पर हनुमान जी की आराधना करने से कष्टों का अंत होता है.



बड़े मंगल के दिन कई जगह पर भंडारों का आयोजन भी किया जाता है.