मक्का मदीना इस्लाम धर्म का पवित्र तीर्थ है.



जहां हर साल लाखों लोग तीर्थयात्रा के लिए जाते हैं.



मक्का शहर वार्षिक हज तीर्थयात्रा के लिए प्रसिद्ध है.



हज इस्लाम के पांच स्तम्भों में से एक है.



इस्लाम धर्म में मक्का में मौजूद काबा को पवित्र स्थान बताया गया है.



अगर आप भारत से मक्का मदीना जा रहे हैं,



मुंबई से मक्का जानें के लिए आपको लगभग 5 घंटे का समय लगता है.



भारत और मक्का के बीच की दूरी 3555 किमी है.



अगर आप भारत से मक्का जा रहे हैं तो इसके लिए सबसे छोटी उड़ान मुंबई से प्रस्थान करती है.