मेष राशि वाले इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर संयम रखें



वृषभ राशि के लिए लकी रहेगा नया वीक, करियर में होंगे सफल



मिथुन राशि वालों के सोचे हुए काम होंगे पूरे.



कर्क राशि के लिए मिलाजुला रहेगा नया वीक, संभलकर रहने की जरुरत.



सिंह राशि के लोग क्रोध और अभिमान करने से बचें.



कन्या राशि वालों की छोटे भाई-बहन से किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है.



तुला राशि वालों के लिए नया वीक भाग-दौड़ वाला रहेगा.



वृश्चिक राशि वालों के लिए नया वीक मनचाही सफलता दिलाएगा.



धनु राशि वाले अपनी हेल्थ का अच्छे से ख्याल रखें.



मकर राशि वालों तो चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.



कुंभ राशि वालों के लिए लकी रहेगा सप्ताह.



मीन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत में करियर-बिजनेस के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता दिलाएगी.