ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं.



मान्यता है बड़े मंगल के दिन हनुमान जी प्रभु श्री राम से पहली बार मिले थे.



ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को भगवान श्री राम की मुलाकात हनुमान जी से हुई थी.



इसी कारण ज्येष्ठ महीने के सभी मंगलवार को



बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है.



बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के साथ श्री राम जी की भी उपासना की जाती है.



इस दिन की बहुत महिमा है,



इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन की सभी दुख-तकलीफें दूर हो जाती हैं



इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है